Chhapra Desk – छपरा जिले के छपरा-बनियापुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत बच्ची मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी रामधन राय की 3 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिया कुमारी बाजितपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर वापस घर लौट रही थी. इसी बीच सड़क पर किसी अनियंत्रित ट्रक ने उस बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा.

वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है. वही सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. समाचार प्रेषण तक जाम के कारण ना तो पुलिस बच्ची के शव को कब्जे में ले सकी है और ना ही जाम हटाया जा सका है.

![]()
