छपरा के युवक की गुजरात में मौत ; परिजनों में छाया मातम

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढना गांव निवासी एक युवक की गुजरात के भावनगर में क्रन्टक्शन कंपनी में काम करने के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई. मौत के बाद शनिवार की देर शाम शव गाव पहुंचने पर परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक गोढ़ना गांव निवासी रघुनाथ राय का 27 वर्षीय पुत्र अशोक राय के रूप में हुई. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने परिजनों को सांत्वना दिया और ढांढस बंधाया.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक युवक अशोक राय गुजरात के भावनगर के एस एस इन्डस्ट्रीज में काम करता था वही काम करने के दौरान लोहे की छड़ियां गर्दन में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और उसी के कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता है. मृतक की पत्नी नेहा देवी और एक तीन महीने का बेटा प्रिंस का रो रो कर बुरा हाल है. पत्नी नेहा देवी समेत परिजनों का रो रो कर कह रही है कि अब परिजनों का भरण पोषण कैसे होगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़