Chhapra Desk – सारण पुलिस ने रात्रि में अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जहां एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं आठ हत्याभियुक्तों के साथ कुल 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस दौरान पुलिस ने शहर के तटीय इलाकों एवं दियारा क्षेत्र में चार शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. वही अलग-अलग क्षेत्रों से 750 लीटर शराब की बरामदगी हुई है. इस दौरान पुलिस ने कुल 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों एवं अपराधियों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 08 घंटे में करीब 750 लीटर शराब जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से मद्यनिषेध मामले मे 17 तथा लूट एवं हत्या मामले में 08 अभियुक्त सहित कुल 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस दौरान पुलिस ने अनेक वाहनों को भी जब्त किया है. वहीं जिले में चलाये गये वाहन जांच अभियान के तहत कुल 59500 रूपये भी वसूले गये हैं.
उन्होंने बताया कि अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई के लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दी गई है. वही अभियान के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारियों के पास से ₹15400 नकद 3 बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है.