लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Chhapra Desk – सोनपुर जीआरपी ने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब के साथ एक धन्धेबाज को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक यात्री सोनपुर रेलवे स्टेशन संख्या दो पर खड़ी ट्रेन से उतरकर जा रहा था. जब उस यात्री के पिठ्ठु बैग की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके बैग में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त करते हुए उस धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जयसिंह टीयू ने बताया कि लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से उतर रहे एक यात्री को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक नालंदा जिले के सिलाव थाना के भदोही गांव निवासी भरत प्रसाद का पुत्र अमन कुमार बताया गया है.

उसके पिठ्ठु बैग से यूपी ब्रांड के रॉयल स्टैंड के 2 पीस, किंगफिशर ब्रांड के 4 कैन बीयर, 25 पीस 8:00 पीएम ब्रांड के फ्रूटी शराब बरामद किया गया है. सोनपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उक्त शराब धन्धेबाज को गिरफ्तार कर विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे छपरा जेल भेज दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़