Chhapra Desk – छपरा में एक युवक के द्वारा पूर्व के विवाद में किये गए केस नहीं उठाने से नाराज कुछ लोगों ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी सावन कुमार का 18 वर्षीय पुत्र राहुल राज बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों से राहुल का पूर्व से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर पूर्व में मारपीट हुई थी. जिसको लेकर राहुल के द्वारा करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जबकि उसके विपक्षियों के द्वारा उसके ऊपर केस उठाने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

आज शनिवार को भी इसी क्रम में लोगों के द्वारा राहुल के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. उन्होंने उसके गले पर चाकू से वार किया जो कि बचने के क्रम में कंधे पर लगा और राहुल के चीखने-चिल्लाने पर अन्य लोग पहुंचे और उसे बचा कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

![]()
