Chhapra Desk – सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र में बीते दिनो लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. प्रेस वार्ता के दौरान सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि हत्या में संलिप्त 02 अपराध कर्मियों को हत्या कांड में प्रयुक्त चाकू एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार गया है. उन्होंने बताया कि विगत 4 अप्रैल को कन्हैया कुमार अपने ससुराल ग्राम मोहम्मदपुर थाना दरियापुर गये थे. जहां से आने के बाद वह अपने दोस्त मुन्ना साह, जो रेलवे का फैक्ट्री में काम करते हैं को साथ लेकर दरिहारा गांव जा रहा था.

तभी थाना क्षेत्र स्थित बेला चक्का फैक्ट्री से 500 गज पूरब ग्राम बजहिया जाने वाली रास्ते परो कुछ अपराध कर्मियों द्वारा उनके साथ लूटपाट किया गया और लूटपाट का विरोध करने पर उसे चाकू पर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. इसके बाद जख्मी युवक को दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार एवं दूसरा अपराधी गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के थाने निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन बताया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा उक्त हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए इन दोनों के द्वारा अपने दोस्त धीरज राय से बाइक मांगा गया था. जिससे इस लूट व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.

![]()
