छपरा में दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या ; पति और ससुर गिरफ्तार

Chhapra Desk – छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में दहेज लोलुप ससुराल वालों के द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले के द्वारा इस बात की सूचना गड़खा थानाध्यक्ष को दी गई. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मृत महिला के पति और ससुर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के महम्दा गांव निवासी श्याम बाबू राय की 28 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी बताई गई है. घटना के संबंध में मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि उनके द्वारा ज्योति की शादी गड़खा थाना क्षेत्र निवासी श्याम बाबू राय से वर्ष 2019 में हिंदू रीति रिवाज के साथ दान-दहेज के साथ की गई थी. जबकि ससुराल वाले दहेज में एक मोटरसाइकिल और रुपयों की डिमांड लगातार कर रहे थे. उनकी की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई. इस बात की सूचना मिलने पर उसके मायके वाले गड़खा पहुंचे और इस बात की शिकायत स्थानीय थाना को की. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

वहीं इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों की शिकायत पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति श्याम बाबू राय एवं ससुर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे उसके मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़