Chhapra Desk – सारण डीएम के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह द्वारा तरैया थाना क्षेत्र स्थित सरेया रत्नाकर पंचायत एवं सीओ अंकु गुप्ता द्वारा तरैया पंचायत का निरीक्षण किया गया. सरेया रत्नाकर पंचायत के अन्तर्गत बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवंद्री का निरीक्षण किया. जिसमे दसवीं वर्ग की स्थिति काफी खराब थी. बीडीओ ने बताया की दसवीं वर्ग में 142 नामांकित छात्र है. जिसमें मात्र 05 छात्र और 03 छात्रा कुल 08 विधार्थी ही उपस्थित थे. पेय जल एवं शौचालय की सुविधा ठीक नही थी. एचएम एवं शिक्षको के बीच संबंध अच्छा नही है जिस कारण विद्यालय में राशि रहने के बावजूद आधारभूत संरचना पर खर्च नही की गई है. बीडीओ ने इसकी रिपोर्ट सारण डीएम को भेज दी है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 गवंद्री पश्चिम में चापाकल नही था. बिजली नही थी. बच्चे यूनिफार्म ने नही थे. नल जल का कनेक्शन नही था. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पीने की पानी का अभाव तथा भवन जर्जर था. नंदनपुर में पीएम आवास योजना पूर्ण के लाभुक छठु महतो ने बीडीओ को बताया की मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी की राशि उसे अभी नही मिली है.जिस पर बीडीओ ने पीआरएस को फटकार लगाया।नल जल योजना में एक टंकी के कारण पानी का फोर्स कम था कही कही टैप क्षतिग्रस्त था।गवंद्री जनवितरण प्रणाली के दुकान में उठाव तथा वितरण हुआ था. लेकिन कुछ कमियां थी।सीओ अंकु गुप्ता ने आदर्श मध्य विद्यालय तरैया का निरीक्षण किया जहा 950 छात्रों ने 306 छात्र उपस्थित थे. शिक्षकों की उपस्थिति ठीक थी. खराटी कुम्हार टोली आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली एवम पानी की सुविधा नही थी।बच्चे पोशाक में नही थे तथा बच्चे काफी गंदे कपड़े में थे. जिस पर सीओ ने नाराजगी व्यक्त किया. वार्ड नंबर 03 में नल जल का हालत यह था की ग्रामीणों को हमेशा पानी नहीं मिलता है कभी कभी महीनो तक भी पानी नही मिलता है. मनरेगा से निर्मित संपर्क पथ का जांच किया गया. जिसका मिट्टीकाण हुआ था पर ईट कारण बाकी था.