Chhapra Desk – छपरा-सिवान रेलखंड पर रसूलपुर थाना अंतर्गत बंसी छपरा रेलवे ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि पोस्टमार्टम कराए जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था.
उसी क्रम में मृत व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के अमनौर गांव निवासी मंगल यादव के 40 वर्षीय पुत्र अमरनाथ यादव के रूप में पहचान की गई है. इस बात की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने बताया कि वह बीती देर शाम घर से बाहर निकले थे. जिसके बाद रात्रि में वापस नहीं लौटे और सुबह से वह लोग उन्हें खोज रहे थे.
इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति कटा है. जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया तो फोटो से शव की शिनाख्त की गई. जिसके बाद घरवालों में रोना पीटना लग गया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.