छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने धर्मनाथ मंदिर का निरीक्षण कर सदस्यों के साथ की बैठक

Chhapra Desk – छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने धर्मनाथ मंदिर का निरीक्षण कर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास पर चर्चा किया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सभी सदस्यों की उपस्थिति हुई और यह निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह भी एक बैठक कर के मंदिर की व्यवस्था विधि व्यवस्था को सुचारू रूप चलाने पर निर्णय लिए जायेगें.

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर व आसपास अतिक्रमण पाया. उन्होंने समिति को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर में अवैध दुकान एवं जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालो को नोटिस देकर हटाया जाए. अगर कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बन्द पड़े पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया और उसे चालू करने को लेकर जल्द पहल करने की बात कही. मौके पर सचिव राकेश कुमार याद, उपाध्यक्ष राजेश फैशन, कोषाध्यक्ष प्रीतम यादव, कन्हैया सिंह, विभूति नारायण शर्मा, किशन देव राय आदि मौजूद रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़