छपरा के सोनपुर में चली गोली से एक व्यवसाई की मौत

Chhapra Desk –छपरा जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत अंग्रेजी बाजार के एक व्यवसायी ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक सोनपुर थाना अंतर्गत अंग्रेजी बाजार निवासी शशि सिंह का पुत्र दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बताये गये हैं. उनए घय के कमरे में गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग उनके कमरे की ओर दौड़ पड़े. तब मृत अवस्था में पड़े उन्हें देखकर घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार, हरिहरनाथ ओपी प्रभारी, सोनपुर थाना अध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर हरिहरनाथ ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया है. इस मामले में अभी परिवार की ओर से किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बताया जाता है कि दिग्विजय नारायण सिंह ने वकालत की भी पढ़ाई की थी. हालांकि वे अभी इस पेशे में नहीं थे.

डिप्रेशन में चले गए थे गुड्डू

मृतक दिग्विजय नारायण सिंह के बड़े भाई ललित नारायण सिंह का हाजीपुर स्थित मोटरसाइकिल का शोरूम पूर्व से है. उक्त शोरूम पर ललित नारायण सिंह के अलावे इनके भाई बसंत सिंह एजेंसी में संयुक्त रुप से सहयोग करते हैं. दिग्विजय नारायण सिंह का वहां हाजीपुर में एक गन हाउस भी है. विगत कुछ वर्षों से इनका परिवार जमीन की खरीद बिक्री में भी दिलचस्पी लेने लगे. आसपास के लोगों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से जमीन के कारोबार को लेकर वे परेशान चल रहे थे. इसी को लेकर वे इस बड़ी घटना का अंजाम दे डालें.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़