Chhapra Desk- सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा छपरा सदर अंचल कार्यालय का विस्तृत एवं गहन निरीक्षण किया गया. ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा आज सारण जिले के सभी अंचलों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है. जिलाधिकारी स्वयं छपरा सदर अंचल कार्यालय के निरीक्षण हेतु पहुंचे. जिलाधिकारी द्वारा अपने निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम, ऑनलाइन म्युटेशन रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की गई तथा ऑनलाइन म्युटेशन की प्रारंभिक तिथि से अब तक के आवेदनों के सम्यक एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन की समीक्षा की गई. उन्होंने अंचलाधिकारी छपरा सदर को निर्देश दिया कि FIFO प्रणाली अर्थात “फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट के सिस्टम का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें.
उसी प्रकार “लोकभूमि अतिक्रमण ” प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त कार्य को पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता से सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने “परिमार्जन रिपोर्ट” की भी समीक्षा की एवं उसे भी पूरी गंभीरता से समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात, जिलाधिकारी ने सरजमीनी सर्वे/जमीन मापी(अमीन) रिपोर्ट की भी समीक्षा की.
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मी आदि को भू-राजस्व और भूमि सुधार से संबंधित कई नियमों, उपबंधों, प्रक्रियाओं की व्यवहारिक जानकारी भी दी. अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी गणों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी लगन, निष्ठा, तत्परता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से समाज के हर वर्ग को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही भूमि सुधार से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाओं का ससमय एवं सम्यक लाभ प्रदान किया जाए. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय में आए विभिन्न आवेदकों से कार्यालय संचालन से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया गया.