छपरा-बलिया रेलखंड पर प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत ; दोनों शवों की नहीं हुई शिनाख्त

Chhapra Desk – छपरा-बलिया रेल खंड स्थित मांझी रेलवे पुल पर प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जाता है कि मांझी रेलवे पुल के पाया नम्बर तीन पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया है. इस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई.

वहीं इस घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि दोनों का चेहरा इस कदर वीभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल था. वैसे समाचार प्रेषण तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर करीब दो घंटे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. वहीं काफी विचार-विमर्श के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वही मांझी रेलवे पुल पर दोनों शवों के क्षत-विक्षत होने के कारण वहां की स्थिति ऐसी हो गई थी कि लोग पुल पर जाने आने से कतराने लगे.

इस घटना की सूचना रेल पुल पर काम कर रहे मजदूरों ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन के सामने आने से पहले प्रेमी युगल पुल के ऊपर किनारे बने स्थान पर पास बैठकर प्रेमालाप में मशगूल थे. लेकिन सामने से आ रही ट्रेन को देखकर अचानक दोनों रेल पटरी पर आ धमके. ट्रेन से टकराने से पूर्व दोनों ने एक दूसरे का हाथ जकड़ लिया और हंसते हंसते जान दे दी. यह वाक्या देख मजदूरों के होश उड़ गए और वे ट्रेन के पुल से बाहर निकलते ही भाग खड़े हुए. प्रेमी टीशर्ट और पैंट तथा प्रेमिका सलवार सूट पहने हुई थी.

घटना के बाद पुल में बड़ी संख्या में देखने वाले जमा हो गए. वहीं मांझी थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि रात्रि होने के कारण दोनों शवों का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वही माझी और बैरिया थाना पुलिस प्रेमी युगल की पहचान को लेकर प्रयासरत हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़