Chhapra Desk- सारण जिले का तापमान भी 41 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है. ऐसी स्थिति में भयंकर गर्मी से राहत के लिए शीतल पेय पदार्थ सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. ऐसे में छपरा शहर के मालखाना चौक के समीप स्थित सिटी स्टोर बेवरेज की दुनिया में सारण वासियों के लिए पहली पसंद बनता नजर आ रहा है. क्योंकि यहां सभी प्रकार के कोल्ड ड्रिंक एवं एनर्जी ड्रिंक के साथ बेवरेज के सभी ब्रांड और ड्रिंक उपलब्ध हैं. इस विषय पर बातचीत करते हुए सिटी स्टोर संचालक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स एवं एनर्जी ड्रिंक की मांग बढ़ जाती है. वहीं जिले में सभी ब्रांड के ड्रिंक उपलब्ध नहीं हो पाते थे, जिस को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा अपने सिटी स्टोर में बेवरेज कंपनियों के द्वारा तैयार किए गए सभी ड्रिंक्स को एक साथ उपलब्ध कराया गया है.
ताकि कोई भी ग्राहक आए तो जिस ब्रांड का ड्रिंक खोजे उसे उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि आज कल युवा पीढ़ी में एनर्जी ड्रिंक्स का भी प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है. जिसको देखते हुए उनके द्वारा सिटी स्टोर में अनेक ब्रांडो के एनर्जी ड्रिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं. जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है और काफी ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में गर्मी को देखते हुए बेवरेज का कारोबार भी बहुत अच्छा चल रहा है. उन्होंने बतलाया कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उनके द्वारा सभी शीतल पेय पदार्थों को फ्रीज करने के बाद ही उनको प्रिंट रेट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि अमूमन जिले के सभी अन्य दुकानों एवं ड्रिंक्स दुकानों पर ठंडा किए जाने के एवज में ₹5 अधिक मूल्य वसूले जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा ग्राहकों को प्रिंट रेट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है.