Chhapra Desk – इसुआपुर-प्रखंड के गम्हरिया गांव के आदर्श चौक स्थित भजिया दाई माई स्थान के प्रांगण में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस जगह के लिए बक्सर से आए श्रीश्री 108 श्री लक्ष्मणाचार्य फलाहारी महाराज ने यज्ञ कराने का संकल्प लिया. इसके तहत उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से 25 लाख की लागत से विश्वकल्याण हेतु यज्ञ कराने का निर्णय लिया. रविवार से शुरू हुए इस जग में महान विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्ति में हो गयायज्ञ में यजमान के रूप में मोहन सिंह तथा उनकी पत्नी मंजू देवी शहीद 9 जोड़ी व्यक्तियों ने जग का संकल्प लिया .
वहीं आचार्य सत्यनारायण दास बनारस से आये आचार्य अरबिंद मिश्रा, वेदाचार्य त्रिपाठी जी,राघवाचार्य महाराज,सोनू उपाध्यक्ष, कन्हैया दीक्षित के मंत्रोच्चारण से भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. यज्ञ में रासलीला ,प्रवचन ,झूला, मीना बाजार, देवी जागरण इत्यादि प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. जिससे इस जग की भव्यता बढ़ गई है . यज्ञ शुरू होने से पूर्व गांव के 501 कुंवारियों तथा महिलाओं ने जल भरी के लिए लगभग 7 किलोमीटर की परिक्रमा कर मुरवां बाजार स्थित तालाब से जल भरी कर यज्ञ स्थल पहुचीं. जहा इस पवित्र जल से यज्ञ का श्रीगणेश हुआ.
गाजे-बाजे से सुसज्जित इस जल भरी जुलूस का नेतृत्व अर्जुन सिंह ,जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह’ पूर्व मुखिया अरविंद चौरसिया, मरीचा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज सिंह आता नगर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सिंह इसुआपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह सनौली पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष सिंह बीडीसी सदस्य हरे राम कुमार राम,जितेंद्र सिंह, ग्रामीण अखिलेश पांडे, अंजनी श्रीवास्तव ,संतोष सिंह, शंभू सिंह, चुन्नू कुमार सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, श्याम देव तिवारी, बृज किशोर सिंह, ओम प्रकाश सिंह,पवन सिंह, देव कुमार तिवारी ,अंकित पांडे, अवधेश कुमार तिवारी ,शिक्षक सुरेंद्र राम ,झूलन सिंह ,संजय सिंह आदि में जुलूस का नेतृत्व किया.