Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत एनएच पर अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान मृत युवक की पहचान दाऊद पुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी स्वर्गीय गणेश सिंह के 29 वर्षीय पुत्र रविकेस कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक छपरा की तरफ आया था.
लौटने के क्रम में जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास गांव स्थित एनएच स्थित गैरेज के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उस युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.