Chhapra Desk- देश के रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से शहर के युवा व्यवसायी अजीत सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनीति में युवाओं की भागीदारी और अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही सारण के विकास को लेकर चर्चा हुई. वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं को राजनीति में लोक सेवा भाव के साथ आना चाहिए. युवा ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा से मेरा भी लगाव है. क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय नेताओं से बातचीत होती है. मुलाकात को लेकर अजीत सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री श्री सिंह बेहद संवेदनशील इंसान और कुशल राजनीतिज्ञ है. उनका आशीर्वाद मिलने से वह अभिभूत हैं. उन्होंने ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है ताकि वे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करते रहें.