बिग ब्रेकिंग ; छपरा में जहरीली शराब पीने से एक युवक के आंखों की रोशनी जाने की आशंका ; स्थिति गंभीर

Chhapra Desk सारण जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक के आंखों की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है. हालांकि छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन के द्वारा उस युवक के आंखों की विशेष जांच के लिए नेत्र चिकित्सक को रेफर किया गया है. वैसै उस युवक की स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई है. जिसके कारण फिलहाल ना तो उसका बयान दर्ज हो सका है और ना ही पुलिस उससे तहकीकात कर पाई है.

हालांकि इस सूचना की मिलते हैं एंटी लिकर टास्क फोर्स हरकत में आ गई और टीम छपरा सदर अस्पताल पहुंची. जहां, मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव का है. गंभीर रूप से बीमार युवक पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी परदेसी ठाकुर का 36 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव में एक सैलून चलाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह शराब का आदी भी बताया जा रहा है.

बुधवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे दिखाई देना बंद हो गया. जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते उसे लेकर मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि छपरा सदर अस्पताल में उसके द्वारा पहली बात यही बताई गई कि वह शराब पिया है और उसे दिखाई नहीं दे रहा. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी और एंटी लिकर ट्रांस्क फोर्स मामले की छानबीन में जुट गई.

वहीं सदर अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सक के द्वारा भी चिकित्सा प्रति पर उसके एल्कोहलिक होने का जिक्र करते हुए उसके विजन की जांच के लिए नेत्र चिकित्सक को रेफर किया है. फिलहाल उसकी स्थिति बिगड़ने के कारण इस मामले में ना तो विस्तृत जानकारी हासिल हो पाई है और ना ही उसका बयान ही दर्ज किया जा सका है.

क्या कहते हैं एसपी

इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी को बयान दर्ज करने के लिए भेजा गया है. साथ ही चिकित्सक से भी इस विषय में बात की जा रही है. जिसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़