Chhapra Desk- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसके दोस्तों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल युवक कटिहार जिला के स्टेशन रोड निवासी 19 वर्षीय रूपक कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह पंजाब में किसी फैक्ट्री में काम करता था है. वह अपने दोस्तों के साथ आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार लौट रहा था.
इसी बीच छपरा जंक्शन पर ट्रेन में भीड़ होने के कारण धक्का मुक्की के दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गया. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई. जिसके बाद आनन-फानन में उसके दोस्तों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बताते चलें कि कोरोना कॉल से उबरने के बाद ट्रेन में रिजर्वेशन कंफर्म नहीं होने के कारण यात्रियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है.
ऐसी स्थिति में जनरल बोगी से लेकर स्लीपर कोच तक में भी सीट से अधिक संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में शौचालय और गेट के पास भी बैठ कर लोग यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं.