छपरा में हत्या कर फेंके गए युवक का शव सोंधी नदी से बरामद ; शव कि नहीं हुई शिनाख्त

Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा बांध स्थित सौंधी नदी से स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव को चादर में में लपेट कर नदी के पानी में फेका गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीँ और कि गयी है और शिनाख्त छुपाने के उद्देश्य से अज्ञात लोगों द्वारा शव को नदी में फेंक दिया गया है.

मंगलवार की शाम बांध सड़क से गुजर रहे लोगों ने पानी में तैरते हुए शव देखा तो स्थानीय थाना पुलिस को सुचना दी गयी. सुचना के दलबल के साथ पहुंचे रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, श्याम बिहारी पाण्डेय आदि ने शव को पानी से बाहर निकलवाया तथा पोस्ट मार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सौंधी नदी से एक अज्ञात युवक की शव बरामद हुई है. शव की पहचान हेतु प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. उधर नदी में शव मिलने के सुचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विदित हो कि जिस स्थान से शव बरामद हुआ है.

वह जगह काफी सुनसान है. अंदेशा जताया जा रहा है कि सुनसान सड़क के बगल स्थित नदी में अज्ञात लोगों द्वारा रात में वहाँ शव को फेका गया होगा. शव मिलने पर क्षेत्र में तरह तरह के चर्चा का बाजार है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़