सारण के मढ़ौरा का शाहिल फुटबॉल अंडर-13 में हुआ चयनित

Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर ठेकही गांव निवासी 13 वर्षीय शाहिल को राष्ट्रीय स्तर के सुदेवा फुटबॉल क्लब स्कूल नई दिल्ली ने अंडर-13 फुटबॉल टीम के लिए अंतिम रूप से चयनित किया है. 8 मई को दिल्ली से आयी चयन समिति ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स क्लब पटना में ट्रायल के दौरान उसका अंतिम रूप से चयन किया.

फुटबॉलर शाहिल कुमार के चयन पर खुशी जताते हुए फुटबॉल कोच व एक्स आर्मी मैन प्रभाकर सिंह मोनू ने बताया कि पिछले एक साल से विक्रमपुर खेल मैदान में शाहिल कुमार को फुटबॉल खेल के बारीकियों को समझा व अभ्यास करा रहे थे. शाहिल को भी खेल विद्या सीखने की ललक थी और उन्होंने खेल मैदान में अभ्यास के दौरान अपनी पसीना को इस कदर बहाया कि आज वो राष्ट्रीय स्तर पर चयन के रूप में फलीभूत हुआ है.

दिल्ली से चयन करने पटना पहुंची टीम के प्रमुख ने बताया कि अब फुटबॉलर शाहिल कुमार को बारहवीं कक्षा तक दिल्ली के सुदेवा फुटबॉल क्लब स्कूल में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण व पढ़ाई की व्यवस्था दी जाएगी. शाहिल के खेल प्रतिभा को तराश कर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जाएगा.

मढ़ौरा प्रखंड के धर्मपुर ठेकही गांव निवासी किसान शशि भूषण सिंह व गृहणी संगीता सिंह के 13 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार फिलहाल मढ़ौरा ग्रेस मिशन स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र है. शाहिल कुमार के चयन पर कोच प्रभाकर सिंह मोनू, सेवानिवृत्त प्रो. गोरा बाबू, सेवानिवृत्त शिक्षक तेज नारायण सिंह, मढ़ौरा बीआरपी प्रमोद कुमार सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल के क्रीड़ा भारती संयोजक मनोकामना सिंह, मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह, ग्रेस मिशन स्कूल के प्राचार्य दिलीप मैथ्यू, आर्मी मैन अजित सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ घुटुक, युवराज भास्कर समेत कई ने खुशी जताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़