कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में होगी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की परीक्षा : सारण जिलाधिकारी

Chhapra Desk – बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 15 मई दिन रविवार को एक पाली में आयोजित होने वाली बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा हेतु सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त ब्रीफ्रिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस दण्डाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा में 9750 परीक्षार्थियों भाग लेंगे. परीक्षा एक पाली में 12:00 बजे मघ्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक की होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा तीस मिनट पूर्व अर्थात 10:30 बजे से 11:45 बजे पूवाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं परीक्षा समाप्ति के बाद ही कोई परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष से बाहर निकल सकेंगे.


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय अंतर्गत 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें राजकीय जिला स्कूल, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल, राजेन्द्र कॉलेजिएट, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेेज, एलएनबी उच्च विद्यालय, राजपुत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, विश्वेश्वर सेमीनरी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्युम अंसारी उच्च विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी, डॉ आरएन सिंह इविनिंग कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं डॉ सैयद महमूद उर्दू कन्या उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.


बिहार लोक सेवा आयोग के आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता डा. गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.


संयुक्त ब्रीफ्रिंग को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि परीक्षा के संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे.


परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान कर उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, सामान्य एवं स्मार्ट वाच एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस, आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.


सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केन्द्र के आसपास भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ कराने हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे ताकि शहर में परीक्षा तिथि को जाम की समस्या उत्पन्न न हो.

इस परीक्षा सफल निरीक्षण हेतु आयोग द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2215354 पर पूर्वाह्न 09:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसके प्रभारी पदाधिकारी आई.वी.मोरेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी.ब्रीफ्रिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़