छपरा में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में शिक्षिका व उसका पुत्र जख्मी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत रामघाट गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट एवं चाकूबाजी की घटना में सरकारी विद्यालय की शिक्षिका और उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी अवस्था में चन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां पुत्र की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

घायल की पहचान रामघाट गांव निवासी शंकर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी अहिल्या देवी और चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायल पुत्र के सर पर चाकू के आधा दर्जन गहरे जख्म की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घटना में शिक्षिका ने बताया कि वह तैयार होकर विद्यालय जानें को तैयार थी कि उसी समय अवधेश बिहारी सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने उस के उपर कातिलाना हमला कर दिया. जिसमें उसे बचाने आए पुत्र पर चाकू से तबातोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़