सारण जिले की विभिन्न समस्याओं को ले डीएम से मिले वेटरन्स फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी के पदाधिकारी

CHHAPRA DESK – वेटरन्स फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक लाइफ के महासचिव डॉक्टर बीएनपी सिंह ने सारण जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा से टीम सहित मुलाकात किया. उनके साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ मृदुल कुमार शरण, रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह और छपरा जिला सैनिक संघ के महासचिव रमेश कुमार सिंह शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए वेटरन्स फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक लाइफ़ के महासचिव डॉक्टर बीएनपी सिंह ने मुख्य रूप से छपरा की तीन समस्याओं को समाहर्ता के सामने रखा और उनके कार्यान्वयन के लिए कुछ सुझाव दिये.

जिनमें पहला छपरा शहर के सफाई के क्रम में निकले ठोस अपशिष्ट के निस्तारण करने के लिए, साथ ही इस कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए भी सटीक सुझाव दिए गए. वहीं दूसरी समस्या में सालोभर जलमग्न रहने वाले उमानगर, प्रभुनाथ नगर से जल निकासी और उसके साफ सफाई की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के विषय से अवगत कराया. वहीं तीसरी समस्या में Food security से संबंधित सरकारी राशन की दुकानों में व्याप्त अनियमितताओं के बारे में भी जानकारी दी गई और कहा गया कि सरकारी राशन की दुकान के आबंटन के समय सेवानिवृत्त सैनिकों को प्राथमिकता दी जाए. वहीं डीएम ने इन सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और शीघ्र ही आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया.

डॉ बीएनपी सिंह इन तीनों काम को सुचारू ढंग से कराने के लिए अपने स्तर से तीन प्रभारी बनाये. जिनमें कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डॉ मृदुल शरण, उमानगर जलजमाव की समस्या के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेंदर सिंह, फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सही से काम कराने के लिए रमेश कुमार सिंह को अधिकृत किया और कहा कि मेरे बिहार में यह लोग काम करेंगे और तीनों काम की देखरेख करेंगे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़