सारण पुलिस ने नगरा ठाकुरबारी के महंथ की हत्या एवं डकैती मामले का किया उद्भेदन ; दो अपराधी लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार

Chhapra Desk- सारण पुलिस ने नगरा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत अफौर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी महंत दास की हत्या एवं मूर्ति लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है. वहीं पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने मंदिर से लूटे गये सामानों की बरामदगी भी कर ली है. कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि विगत 5 अप्रैल को नगरा ओपी क्षेत्र स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी महंत दास की हत्या एवं मूर्ति लूट कांड का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना अंतर्गत भगवानपुर सिमरा गांव निवासी शिवम कुमार एवं मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना अंतर्गत विवेक ज्वेलर्स संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार की निशानदेही पर नगरा राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से लूटे गए सभी सामानों की बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में नगरा ओपी कांड संख्या-126/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर त्वरित अनुवान प्रारंभ किया गया था जिसके बाद इस कांड का उद्भेदन किया गया है. छानबीन के क्रम में पता चला कि मोड़ से चोरी गई मूर्तियों को उनके द्वारा विवेक ज्वेलर्स के यहां बेचा जाता था. जाति क्रम में पता चला कि दोनों नेपाली मंदिर के पुजारी से जान पहचान बनाई जिसके बाद मंदिर में रात्रि के क्रम में चोरी करने पहुंचे. उस दौरान पुजारी की नींद खुल गई और भेद खुलते देख उन लोगों के द्वारा पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़