कोरोना के गाने से फ़ेमस बाल कलाकार रौनक रत्न ने सोनू पर गाया गाना, “नीतीशजी सोनुआ के पढ़ा दी….” अब तेजी से हो रहा वायरल

CHHAPRA DESK-  कोरोना काल में छपरा जिला के एकमा प्रखंड के एक स्कूली बच्चा रौनक रत्न का गीत “खुलते ही मेरा स्कूल आ जाते हो कोरोना” काफी वायरल हुआ था. बाल कलाकार रत्न ने इस बार वायरल सोनू पर ही गाना बना दिया है. उसके द्वारा गाया गया गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रत्न ने सोनू पर गाया है कि… “नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दी…”. इसमें रत्न यह भी कहता है कि हर घर और स्कूल में सोनू है. उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. शिक्षा में सुधार की अधिक जरूरत है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

खुलते ही मेरा स्कूल आ जाते हो कोरोना से फेमस हुआ

विदित हो कि कोरोना की दूसरी लहर में सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे का गाना वायरल हुआ था, जिसके बोल थे- ‘खुलते ही मेरा स्कूल आ जाते हो कोरोना, नेता जी की रैली में क्यों जाते नहीं कोरोना…’ उस वक्त इस गीत गाने वाले इस बच्चे को कोई एमपी का बता रहा था तो कोई यूपी का, वहीं बिहार में अलग-अलग जगहों का बताकर वायरल किया जा रहा है. लेकिन वास्तव में यह बच्चा छपरा के एकमा प्रखंड स्थित एक निजी विद्यालय का है. जिसका नाम रौनक रत्न ही था.


पिता गीत-संगीत का शौक रखते हैं

बच्चे के पिता गीत-संगीत का शौक रखते हैं और इस बार स्कूल बंद होने के दौरान बच्चे के अपील पर उन्होंने यह गीत लिखा था, जिसे बच्चे ने गाकर सोशल मीडिया में डाला और यह गीत तेजी से वायरल हो गया था. देश भर के बच्चों की मनोदशा को दर्शाते इस गीत के वायरल होने की खबर मिलते ही रोनक के परिवार में खुशी का माहौल बन गया था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़