CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत मनोरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने चचेरे भाई के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को आनन-फानन में मढौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक अमनौर थाना अंतर्गत मनोरपुर गांव निवासी कामेश्वर गिरी का 32 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार गिरी बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पट्टीदारों के छत पर से बिजली का तार खींचे जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और बात बढ़ गई. जिसके बाद चचेरे भाई ने राकेश के सीने पर गोली दाग दी. जिसके बाद वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा और परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे मढौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात में जुट गई है. जबकि गोली मारने वाला युवक फरार हो गया है.
इस मामले में पुलिस ने त्वतारित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. इस मामले में पीड़ित के पिता कामेश्वर गिरी ने एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे पड़ोस के पवन गिरी, उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी समेत तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पड़ोस के पवन गिरी व चन्द्रमा राय एक बाइक से अपने घर आये और अपनी पत्नी को एक कट्टा थमाया और दोनों उनके घर के दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर कहा कि मेरे छत के ऊपर से बिजली के तार जल्दी हटाओ नही तो जान से मार देंगे. जब राकेश तार हटाने गया उस दौरान दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. उसी बीच पिता पत्नी के सामने पवन गिरी ने राकेश गिरी के सीने में कट्टा से गोली मार दिया और फरार हो गया.