CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधपुर छतर चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दादा की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा उनका पोता घायल हो गया। जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह के पुत्र 70 वर्षीय कृष्णा सिंह बताये गये हैं.
वहीं घायल पोता 14 वर्षीय नीतीश कुमार सिंह बताया गया है. इस घटना के बाद उस पथ पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कृष्णा सिंह मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर अपने गांव से पोते के साथ कपनी पुत्री के गांव सोनिया जा रहे थे. उसी दौरान यह घटना हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि पोता घायल हो गया.