पटना में युवती की सिर कटी लाश बरामद ; शिनाख्त में जुटी पुलिस

PATNA DESK – पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत अलावलपुर गांव के खेत से पुलिस ने एक युवती की सिर कटघ लाश बरामद किया है. युवती का सिर धड़ से अलग था लेकिन घटनास्थल से सिर को बरामद नहीं किया जा सका है. जिसके कारण युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस युवती के सिर को तलाशने में जुट गई है. पटना जिले के गौरीचक थाना की पुलिस ने अलावलपुर गांव के एक क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद किया. खेत में शव की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां जमा हो गए.

शव को पहचानने के लिए वहां उपस्थित लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन युवती का शव पहचान में नहीं आ सका. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरीचक थाना प्रभारी लाल मुनी दुबे ने बताया कि युवती गुलाबी रंग का फ्रॉक और जींस पहने हुई थी. युवती के शव के सिर को तलाशने में काफी प्रयास किया गया लेकिन वहां आसपास युवती का सिर कहीं बरामद नहीं हो सका.

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अन्य जगह पर हत्या करने के बाद युवती का शव वहां फेंक दिया गया. इस मामले को लेकर पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना का उद्भेदन किया जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़