छपरा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत पति गंभीर

छपरा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत पति गंभीर

CHHAPRA DESK – छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चनचौरा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत मौके पर हो गई. वही बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

वहीं महिला को कुचलने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. वह गंभीर रुप से घायल पति का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. मृत महिला जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कलां गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी बतायी गई है.

वह अपने पति के संग बाइक से घर जा रही थी. तभी चनचौरा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पति पत्नी सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पत्नी चक्के के नीचे दब गई और वही मौके पर ही उबकी मौत हो गई.

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही और करीब 2 से 3 घंटे बाद जाम हटाया गया.

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़