CHHAPRA DESK – श्रावणी मेला को लेकर हरिहरनाथ क्षेत्र में जुटने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इस अवसर पर अपराधियों पर निगरानी के लिए बाबा हरिहर नाथ मंदिर एवं पहलेजा घाट तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. मेला के दौरान क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
जिससे कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. इस बाबत एसपी संतोष कुमार के द्वारा पहलेजा ओपी का औचक निरीक्षण किया गया. पहलेजा ओपी पहुॅचकर उन्होंने थाना पर उपस्थित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारीयों/कर्मियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं कांडो के गुणवतापूर्ण त्वरित निष्पादन एवं हत्या के कांड में पूर्व से प्राप्त कुर्की/वारंट का तामिला कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
तत्पश्चात् ओपी पर उपस्थित चौकीदार का चौकीदारी परेड लेकर उन्हे उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कर्तव्यों के निर्वहन संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही श्रावणी मेंला/कार्तिक पूर्णिमा एवं अन्य अवसर पर काफी सख्या में श्रद्धालु स्नान/पूजा-पाट करने एवं गंगाजल लेकर जलाभिषेक हेतु विभिन्न मंदिरों में विशेष सर्तकता रखने का निर्देश दिया ताकि किसी श्रद्धालु के साथ कोई घटना/छिनैती या महिला के साथ छेड़-छाड आदि न हो.
इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावा मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति एवं स्थानीय स्वयं सेवी की मदद लेकर निगरानी रखें एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जांच की गई.