CHHAPRA DESK – ट्रेनों में यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 13 जुलाई, 2022 को एवं पनवेल से 14 जुलाई, 2022 को निम्नवत किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
05193 छपरा-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2022 को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.25 बजे, कटनी से 03.37 बजे, जबलपुर से 05.10 बजे, इटारसी से 09.00 बजे, भुसावल से 14.25 बजे, नासिक रोड से 17.43 बजे तथा कल्याण से 20.23 बजे छूटकर पनवेल 21.45 बजे पहुंचेगी.
वपसी यात्रा में 05194 पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 जुलाई,2022 को पनवेल से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कल्याण से 00.03 बजे, नासिक रोड से 02.30 बजे, भुसावल से 06.10 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.40 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे प्रयागराज जंक्शन से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 तथा बलिया 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में एस.एल.आर./एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.