सारण जिले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने एवं चर्च निर्माण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

सारण जिले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने एवं चर्च निर्माण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

CHHAPRA DESK – सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने एवं चर्च निर्माण कराए जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एस पी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान छपरा सदर प्रखंड के मगाईडीह गांव निवासी सैकड़ों लोगों ने भी उनके क्षेत्र में चर्च बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले में प्रलोभन देकर हिंदू परिवार के गरीबों को ईसाई बनाया जा रहा है. वही उनकी जमीन पर बहला फुसला कर चर्च का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के नैनी जढुआ गांव, सदर प्रखंड, मगाईडीह, सदर प्रखंड, नया टोला (बगीचा), रविलगंज एवं कोईड़ी होला, दुमदुमा, दऊदपुर में चर्च निर्माण कराया जा रहा है. वही ग्रामीणों ने बताया कि जब उनके द्वारा निर्माण के विषय में पूछा गया तो वहां मौजूद लोगों ने पहले बताया कि स्कूल खुल रहा हैं. उसके बाद बोला कि धर्मशाला खुल रहा है लेकिन चर्च का निशान देखा गया तो वे लोग कुछ भी कहने से कतराते रहे. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह जिला संयोजक सोनू सिंह, बजरंग दल नगर मंत्री प्रभात सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, धनंजय कुमार, नगर सह संयोजक मोहित गुप्ता, गड़खा प्रखंड संयोजक रवि कुलभूषण, अमन, संस्कार, रितेश, गुड्डू, गिरधर, गोविंद सैनी सहित मगाईडीह के स्थानीय निवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़