छपरा में घर के बाहर सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली ; सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

छपरा में घर के बाहर सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली ; सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मझनपुरा गांव में अपने घर दरवाजे पर सो रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. मृत युवक मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव निवासी लक्ष्मण पांडे का 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार पांडे बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील पांडे घर के दरवाजे पर सो रहे थे. इसी बीच बीती देर रात्रि 1:00 बजे पड़ोस के किसी युवक ने में उन्हें सोए अवस्था में गोली मार दी. गोली उनके पीठ को छेदेती हुई दाएं तरफ सीने में फंस गई. गोली की आवाज सुनकर उनके घर वाले घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील खून से लथपथ कराह रहे हैं. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मांझी थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सुनील पांडे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime ब्रेकिंग न्यूज़