छपरा के मशरक में सड़क दुघर्टना में वृद्ध की मौत ; परिजनों में मातम

छपरा के मशरक में सड़क दुघर्टना में वृद्ध की मौत ; परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रहे एस एच-73 पर पर बंसोही पोखरा के पास शनिवार को सड़क दुघर्टना में एक वृद्ध की मौत हझ गई. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव निवासी स्व कपिलदेव सिंह के 68 वर्षीय पुत्र हरनारायण सिंह के रूप में हुई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे बंसोही गांव अपने घर से खाना खाकर बहरौली बाजार स्थित अपने लड़के के मकान पर जाने के क्रम में बंसोही पोखरा के पास अनियंत्रित वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. घटना में टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का शव सड़क किनारे पेड़ पर रात भर फसा रहा, वही शनिवार की सुबह खोजबीन होने पर परिजनों को जानकारी हुई. मृतक वृद्ध को तीन पुत्र और एक पुत्री है. मृतक खेती-बाड़ी करता था.

Loading

Accident ब्रेकिंग न्यूज़