CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र निवासी आर्मी जवान की चोरी गई पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक थानान्तर्गत चोरी के कांड का सफल उद्भेदन कर आर्मी जवान की चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल, 01 लाईसेंस एवं 07 चक्र कारतूस के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफतार अभियुक्तों में मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी प्रिंस कुमार, गोपालगंज जिले के बरौली थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी बबलू सिंह एवं गोपालगंज जिला के बरौली थाना अंतर्गत भगवती पुर गांव निवासी कैश आजम शामिल हैं. बताते चलें कि सारण जिला के मशरक थानान्तर्गत ग्राम गोपालबाड़ी गांव से बीते 29 दिसंबर की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा एक घर का ताला तोड कर आर्मी जवान की 01 लाईसेंसी पिस्टल, मोबाईल एवं कुछ गहने की चोरी कर ली गई थी. जिस संदर्भ में मशरक थाना कांड सं0-641/ 21 दिनांक-301221. धारा-457 / 300 भाववि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मानवीय आसूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार इस कांड में संलिप्त तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. बब्लू सिंह के पास से चोरी की गई पिस्टल, लाईसेंस एवं 07 चक्र कारतूस बरामद की गई है. अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.