CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईबी ने गुप्त सूचना के आधार पर छपरा शहर के ब्रह्मपुर स्थित हरि कम्युनिकेशन पर छापेमारी कर रेलवे ई टिकट के एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर दलाल के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में रेलवे ई टिकट भी बरामद किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छपरा शहर के ब्रह्मपुर पुल स्थित हरि कम्युनिकेशन सेंटर नामक दुकान पर छापेमारी कर संचालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 03 निवासी महेंद्र कुमार शर्मा को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वह अपने सहयोगियों के माध्यम से फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 500 से 1000 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेच ता था. पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है जो प्रतिदिन काफी मात्रा में गलत व अवैध ढंग से रेलवे ई टिकट बनाने व बेचने का काम करता है. उस दौरान उसके पास से एक प्रतिबंधित साफ्टवेयर, 83 पर्सनल आईडी, एक एजेंट आईडी, 75 रेलवे तत्काल ई टिकट जिसकी कुल कीमत ₹ 150452 रुपये के साथ 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 03 मोबाईल, नगद 20560 रुपया बरामद किया है. टीम में छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा एवं सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे.