CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंध पंचायत के भगवानपुर गांव में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जबकि विपक्षी इसे मोटर चोरी क्या मामला बतला रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. घटना बीती रात की बताई गई है.मृत युवक पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी बच्चा राय का 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार राय बताया जाता है. जिसे भगवानपुर निवासी नकुल महतो के घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने सुबह उनके घर से युवक का शव बरामद किया है.घटना के संबंध में मृत युवक के घर वालों ने बताया कि उपेंद्र का भगवानपुर के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उससे वह हमेशा फोन पर बातें किया करता था. बीती रात उसी चक्कर में उपेंद्र वहां गया होगा तभी घर वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने नकुल महतो के पुत्र चंदेश्वर महतो को मौके से ही गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी महतो परिवार के लोगों का कहना था की उक्त युवक हमारे घर मोटर चोरी करने आया था. चोरी करते हुए पकड़े जाने पर मारपीट की गई जिसके कारण वह मर गया.दोनों पक्षों द्वारा हत्या के कारण अलग-अलग बताए जाने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का अंदेशा ही जताया जा रहा है. ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग की वजह से ही हत्या होने की आशंका जता रहे हैं.मामले की सूचना पाकर पानापुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा.वहीं युवक की मौत होने के कारण पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं युवक के परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.