टेंपो की छत में बॉक्स बनाकर करता था अंग्रेजी शराब की तस्करी ; पुलिस को देखते ही टेंपो छोड़कर हुआ फरार

CHHAPRA DESK – छपरा सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर थाना पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र स्थित हंसराजपुर टेंपो स्टैंड से एक टेंपो को जब्त किया. जिससे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. लेकिन पुलिस को देखते ही कारोबारी भाग निकला. इस मामले में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सदर डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की एक टेंपो चालक टेंपो के छत में बॉक्स बनाकर शराब डिलीवरी का काम करता है. इस सूचना के बाद वह एकमा थाना पहुंचे और पुलिस टीम को हंसराजपुर स्टैंड में भेजा. जहां पुलिस को देखते ही कारोबारी टेंपो चालक भाग निकला. जांच के क्रम में जब टेंपो के छत की तलाशी ली गई तो पाया गया कि उसमें एक बॉक्स बनाया गया है. जिसके बाद टेंपो को जब्त कर थाना लाया गया और टेंपो के छत में बने बॉक्स से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि टेंपो से विभिन्न ब्रांडों के कुल 200 लीटर अंग्रेजी शराब की मात्रा बरामद की गई है. वही कारोबारी टेंपो चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper