सारण में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार

सारण में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार

CHHAPRA DESK-  सारण जिलान्तर्गत इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. सारण एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में इद-उल-जोहा(बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर बीएफ 3 दिनों से लगातार जिले के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा था.

वहीं इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलान्तर्गत सभी संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले स्थानो को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई एवं इसके अलावा जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण कराने हेेेेतु निर्देश दिया गया था,

ताकि असमाजिक/शरारती तत्वो के द्वारा किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या को उत्पन्न न किया जा सके. परिणामतः यह पर्व बिना किसी घटना के आपसी प्रेम एवं भाईचारा के माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. इस दौरान एसपी के द्वारा भी बकरी ईद की बधाई दी गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़