CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. हालांकि महिला को सड़क पर तड़पते देख मुफस्सिल थाना की पीएसआई पूजा कुमारी एवं दो अन्य युवकों के द्वारा गस्ती वाहन से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद उस महिला की पहचान स्थानीय लोगों के द्वारा की गई. मृत महिला तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में की गई है. उसके पति एनडीआरएफ में हैं, जिनकी पोस्टिंग दूसरे प्रदेश में है. जबकि वह महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला बाजार समिति के समीप बच्चे को लेकर किराए के मकान में रहती थी. देर शाम वह कुछ सामान खरीदने के लिए मेथवलिया चौक की तरफ बच्चे को लेकर गई थी. जहां किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं बच्चा बाल-बाल बच गया. शव की पहचान उसके मकान मालिक के द्वारा की गई है. जिसके बाद यह सूचना टेलीफोन के माध्यम से उसके पति को दे दी गई है. सूचना के बाद उसके पति छपरा के लिए निकल चुके हैं. वही मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
![]()

