CHHAPRA DESK – छपरा जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गरखा छपरा में किया गया है. यह शिविर छह दिनों तक चलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में अम्बुज कुमार झा (ईश्वरीय उच्च विद्यालय बंसत), डॉ पूजा (ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत) को नियुक्त किया गया है. वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर जयप्रकाश सिंह तथा गाइड में एडवांस गाइड कैप्टेन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है.
मंगलवार को शिविर का उदघाटन ईश्वरी उच्च विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह एवं शिविर प्रधान अम्बुज कुमार झा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया. उदघाटन समारोह मे विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है. वही शिविर प्रधान अम्बुज झा ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है. शिविर में ईश्वरीय उच्च विद्यालय के लगभग 25 स्काउट और 20 गाइड भाग ले रहे हैं.