CHHAPRA DESK – छपरा में जहां अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. वहीं आम लोगों में भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार मोहल्ला में बच्चे के विवाद को लेकर पट्टीदारों के द्वारा एक दिव्यांग किशोर को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा जख्मी किशोर को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी किशोर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार निवासी कृष्ण कुमार का 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम पट्टीदारों के कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी बच्चों बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान दिव्यांग किशोर के सीने पर एक युवक के द्वारा चाकू से वार कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी किशोर को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के क्रम में चिकित्सक द्वारा उस किशोर का सिटी स्कैन भी कराया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.