CHHAPRA DESK – सारण जिले की इसुआपुर थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव में मिट्टी भराई को लेकर दो पक्षों के विवाद बीच विवाद के बाद तनातनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट के बाद चाकू चलने लगे. इस दौरान चाकू लगने से एक तरफ से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए वहीं दूसरे पक्ष से भी 2 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में सभी जख्मी का उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी में एक पक्ष से इसुआपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी राम लखन सिंह का 39 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह, 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह एवं स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार सिंह शामिल है, जो कि आपस में चचेरे भाई हैं। वहीं दूसरे पक्ष से स्थानीय निवासी जीतन पांडे का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू पांडे एवं स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह का 21 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार सिंह शामिल है. इस घटना के संबंध में जख्मी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर विपक्ष के कुछ लोगों के द्वारा जबरन मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर उनके ऊपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया. फिलहाल सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.