बर्थडे पार्टी का भोज खाने वाले 5 लोगों की स्थिति बिगड़ी ; 61 लोगों का चल रहा उपचार ; मेडिकल टीम कर रही निगरानी

बर्थडे पार्टी का भोज खाने वाले 5 लोगों की स्थिति बिगड़ी ; 61 लोगों का चल रहा उपचार ; मेडिकल टीम कर रही निगरानी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में बर्थडे पार्टी का मिठाई खाने से 61 लोग बीमार हुए सभी का उपचार सरकारी स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पतालों में चल रहा है. जिसमें पांच की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल में गुरुवार की देर शाम भर्ती कराया गया.

छपरा सदर अस्पताल में भर्ती लोगों में शशि भूषण सिंह की 42 वर्षीय पत्नी उषा देवी, उनकी 18 वर्षीय पुत्री शालू कुमारी, 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, एवं मुन्ना सिंह की दो पुत्री 19 वर्षीय कोमल कुमारी एवं 18 वर्षीय काजल कुमारी शामिल है. इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में विषाक्त मिठाई खाने से बीमार 4 लड़कियों एवं एक महिला के स्वास्थ्य जांच की गई.

स्वास्थ्य जांच के बाद उन्होंने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण बर्थडे पार्टी का भोज खाने के बाद कुल 61 लोग बीमार हुए हैं. जिन्हें पहले पनापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कुछ लोगों की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं तरैया रेफरल अस्पताल में 5 लोगों की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया है. हालांकि अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल टीम लगाया गया है और लगातार सभी के उपचार की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि वैसे सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. वह खुद उपचार में लगे हुए हैं.

विदित हो कि बीती रात्रि पानापुर में बर्थडे पार्टी का भोज खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पांच दर्जन लोग बीमार हो गए थे. सभी लोग पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी गुंजन सिंह के घर उनके 7 वर्षीय पुत्र आयांश का बर्थडे पार्टी में शामिल थे.

बीमार होनेवाले में रौशनी कुमारी, बबीता देवी, मंजू देवी, काजल कुमारी, सपना कुमारी, किशोरी सिंह, उज्जवल कुमार, बिजली कुअर, रौशनी देवी, उषा देवी, शालू कुमारी, निशा कुमारी, प्रीती सिंह, कोमल कुमारी, रामदयाल सिंह, काजल कुमारी, बच्ची देवी, प्रभावती देवी सहित कुल पांच दर्जन से अधिक लोग शामिल है.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़