CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से गड़खा थाना क्षेत्र में गस्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की 06 चक्का ट्रक शराब लेकर बेगूसराय के तरफ जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एन०एच०-772 स्थित ए0-01 लाईन होटल के पास उक्त ट्रक रोक कर जाँच करने के कम में ट्रक पर सवार दो व्यक्ति भागने लगा, जिसे गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये अभियुक्तों के द्वारा अपना नाम पता कमशः 01. मलकीत सिंह उर्फ गुरमीत सिंह पिता- गुरजन सिंह सा०- नरवाना भटिडा पा०-151001 एवं 02 मजीत सिंह पिता बिल्लू सिंह सा०- नरवाना भटिंडा, पो०-151001 के द्वारा बताया गया कि ट्रक पर कुल 1413.765 लीटर अंग्रेजी शराब लोड है जिसे जप्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गरखा थाना कांड संख्या-364 / 22, दिनांक-10.06.22 धारा-30(ए) / 36/41 बिहार उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> अभियुक्त का नाम एवं पता
1. मलकीत सिंह उर्फ गुरमीत सिंह, पिता- गुरजन सिंह, सा० नरवाना, थाना सदर,
जिला-मटिया, (पंजाब)
2. मंजीत सिंह पिता – बिल्लू सिंह सा०- नरवाना, थाना सदर, जिला- भेटिडा, (पंजाब)
जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. अंग्रेजी शराब- 14137 लीटर विदेशी शराब
206 चक्का ट्रक 01
3. मोबाईल
03 > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
पु०अ०नि० अमितेश कुमार, थानाध्यक्ष, गरवा थाना द्वारा अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई.