CHHAPRA DESK- छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां छपरा सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां मोहल्ला निवासी जनार्दन राय का 35 वर्षीय पुत्र नंदलाल राय बताया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में दलालों के दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। उसी बीच किसी दलाल ने गोली चला दी और गोली नंदलाल के सीने में लगी. आनन-फानन में जब तक उसे उठाकर अस्पताल के अंदर दाखिल किया गया और उपचार किया जा रहा था, तब तक उसकी मौत हो गई. वहीं गोली मारने के बाद दलाल हथियार लहराते हुए फरार हो गए. हालत में अस्पताल में काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे.
नंदलाल सदर अस्पताल में चलवाता है निजी एंबुलेंस
बता दें कि मृत नंदलाल छपरा सदर अस्पताल में अपना निजी एंबुलेंस चलवाता था. जिसको लेकर आए दिन रेफर मरीजों को पटना ले जाने को लेकर इमरजेंसी वार्ड में विवाद भी होते रहा है.
वहीं कई बार अस्पताल परिसर में हथियार लहराए जाने की घटना सामने आई है. सूत्रों की माने तो आज गोली मारने से पहले भी सदर अस्पताल में उनके बीच विवाद हुआ था.