रिश्तेदार के हवस का शिकार बनी नाबालिग हुई गर्भवती तो खुला राज ; रिश्ते का चाचा  धमका कर 3 महीने तक उसके साथ करता रहा था दुष्कर्म

रिश्तेदार के हवस का शिकार बनी नाबालिग हुई गर्भवती तो खुला राज ; रिश्ते का चाचा धमका कर 3 महीने तक उसके साथ करता रहा था दुष्कर्म

CHHAPRA DESK – पानापुर थाना क्षेत्र के हरखपकड़ी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस गांव की एक 13 वर्षीया लड़की के साथ  उसके पड़ोसी एवं रिश्ते में कथित चाचा द्वारा धमकी देकर लगातार तीन माह तक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की गर्भवती हो गयी.

बताया जाता है कि तीन माह पहले अपने ननिहाल धेनुकी गयी पीड़िता को घर वापस बुलाने गया, आरोपी युवक रास्ते मे सुनसान जगह देखकर उसके साथ बलात्कार कर दिया एवं घरवालों को नही बताने की धमकी दी. धमकी से पीड़िता डर गयी.

जिसका फायदा उठा बलात्कारी चाचा उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा. जिससे वह गर्भवती हो गयी. इस मामले की जानकारी होते ही घरवालों के होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़ित परिवार रात्रि में ही थाने पहुंचा, जहां पीड़िता ने अपने कथित चाचा 20 वर्षीय  बृजेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक को जेल भेजा जाएगा। वही नाबालिग लड़की को 164 के बयान के लिए छपरा भेजा जा रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़