सिवान के महेंद्रनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ ; दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत

सिवान के महेंद्रनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ ; दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत

CHHAPRA DESK –  सावन की पहली सोमवारी पर सिवान के महेंद्रनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई. मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान मची भगदड़ में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत दबने से हो गई है. मरने वाला एक युवक निकेश प्रसाद उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुंदरपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान कुछ लोग तालाब में कूद गए थे. जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक घायल महिला का इलाज चल रहा है. उस दौरान मंदिर परिसर में कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.

वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि हादसे में 6 लोग घायल हैं. इसमें 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इसमें 24 से ज्या घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि लोगों के दबाव में मंदिर रात करीब 2 बजे खोला गया. पहले मंदिर 12 बजे खुलता था लेकिन इसबार 4 बजे खुलना था. भीड़ और लोगों के हंगामे के चलते मंदिर रात 2 बजे खोला गया था. मंदिर का पट खुलते ही अचानक भीड़ बढ़ गई और मंदिर से निकलने का रास्ता बिल्कुल ही नहीं था.

इसी बीच अफरा-तफरी में भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे को कुचलने लगे. वही भीड़ को अनियंत्रित होते देख पुलिस ने लाठियां भांजी. कई लोग चोटिल हुए और उसके बाद वहां भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर भागने लगे. वहीं कुछ लोग इस भीड़ से बचने के लिए तलाब में भी कूद गए.

भगदड़ के दौरान मरने वालों में यह है शामिल

भगदड़ में मरने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुंदरपुर निवासी दुर्गेश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र निकेश प्रसाद, जीरादेई थाना क्षेत्र के के पथार गांव निवासी दिलीप बैठा की 50 वर्षीय पत्नी सोहागमति देवी, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मुस्ताक चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई है.

घायलों में ये हैं शामिल

घायलों में सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी दीनानाथ यादव की 60 वर्षीय पत्नी अजोरिया देवी, थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की 45 वार्षिय पत्नी शिव कुमारी, दरौंदा थाना क्षेत्र के भगोरा गांव निवासी 26 वर्षीय प्रिया कुमारी एवं 28 वर्षीय सुनीता कुमारी शामिल है.

Loading

E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़