CHHAPRA DESK – छपरा जिले के हरिहर नाथ मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला में धर्मशाला के सफाई कर्मी के द्वारा 11 वर्षीय एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में बच्चे के परिजनों के द्वारा हरिहरनाथ ओपी में केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. पीड़ित बच्चा मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बच्चा अपने परिवार वालों के साथ हरिहर नाथ मंदिर घूमने आया था. जहां परिवार वाले हरिहरनाथ गांव स्थित समीप के ही किसी धर्मशाला में ठहरे हुए थे. उसी बीच धर्मशाला का सफाई कर्मी उस बच्चे को बहला-फुसलाकर धर्मशाला के पीछे खेत में ले गया, जहां उसके साथ उस बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. जिसके बाद जब बच्चा धर्मशाला पहुंचा तो उसके द्वारा इस बात की शिकायत माता-पिता से की गई. जिसके बाद इस मामले शिकायत परिवार वालों के द्वारा हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष को की गई. सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे का बयान दर्ज कर उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका मेडिकल टेस्ट किया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में हरिहरनाथ ओपी प्रभारी से बात नहीं होने के कारण विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.